रूपाली बोली न्यूज, जोधपुर। विप्र फाउंडेशन युवा मंच के जोधपुर इकॉई और नारायणा हृदयालय द्वारा मल्टीस्पेश्लिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवि शर्मा ने बताया कि नारायण हृदयालय के 5 सीनियर डॉक्टरों की टीम ने 429 मरीजो को परामर्श दिया जिसमें उन्होंने लगभग 123 गंभीर रूप से पीडिघ्त रोगी का चेक अप किया। सभी मरीजो की ईसीजी, ब्लड और यूरिन की जाँच की गई।
शिविर में हृदय रोग के विशेषज्ञ डॉ. श्री अंकित माथुर, सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ प्रीति सेंगई,डॉ गिरीश गुप्ता सीनियर ओर्थोपेडीक सर्जन, डॉ दीपांशु गुरनानी सीनियर श्व-ञ्ज कैंसर स्पेशलिस्ट, डॉ राकेश जी सीनियर फिजिशियन के साथ दक्षित भाई मार्केटिंग हेड नारायण हृदयालय, नर्सिंग स्टाफ डॉ दीमा गोस्वामी, कल्पना तिवाड़ी, अरूण शर्मा जी का संपूर्ण कैंप में विशेष रूप से सहयोग रहा। कैंप में विप्र फाउंडेशन का हौसला अफजाई करने के लिए श्री नवीन जोशी, श्री कैलाश ओझा, श्री मुकुल अंगिरस, श्री पंकज राजदान, श्री निरंजन दाधीच, श्री विकी भाई, श्री अरविन्द उपाध्याय जी ङ्कष्टष्टढ्ढ से उपस्थित रहे। इसी के साथ श्री कैलाश सारस्वत जिलाध्यक्ष विप्र और श्री अमित गौड़ महामंत्री विप्र फाउंडेशन जोधपुर भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान श्री माधो प्रकाश जाजड़ा उपाध्यक्ष गौतम सभा, श्री बाबूलाल जाजड़ा उपमंत्री श्री गौतम सभा, श्री कमल जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान ब्राह्मण महासभा, श्रीमती राजकुमारी दवे बीजेपी महिला मोर्चा, श्री प्रकाश रानेजा युवा अध्यक्ष, श्री दीपक व्यास प्रदेशाध्यक्ष, श्री पुष्टिकर समाज, श्री छगन रानेजा वरिष्ट समाज सेवी, अधिवक्ता श्री दिनेश सांखी, समाजसेवी श्री प्रमोद सांखी सलोड़ी, श्री अशोक पालीवाल युवा संभाग अध्यक्ष पालीवाल युवक संघ, श्री महेंद्र नारुन्दा प्रदेशाध्यक्ष अदिगौड़ युवा संघ, श्री विजय जोशी मत्तोड़ा, श्री रितेश जोशी ब्राह्मण महासंघ, श्री के.के. कल्ला ब्राह्मण महासंघ का विशेष रूप से स्नेह प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राकेश गौड़, लवजीत पारीक, मोहित ओझा, जितेंद्र गौड़, आकाश पंचारिया, धनराज पंचारिया, प्रमोद जाजड़ा, महेश गौड़, कुलदीप गौड़, युवा अध्यक्षा दीपाली दाधीच, मुरलीधर गौड़ का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में आयोजित हेल्थ केयर टॉक शो में डॉक्टरों ने बताया कि नियमित रूप से व्यायाम, सही दिनचर्या का पालन, सही मात्रा में पोषक तत्वों का रोजाना के भोज्य पदार्थों में होना, साइकिलिंग, खेलकूद, और समय समय पर शरीर की जाँच कराना और डॉक्टरी सलाह लेना। इसके बाद युवा मंच के द्वारा सभी अतिथियो का सम्मान और अभिनन्दन किया गया। जिलाध्यक्ष गणेश पालीवाल ने सभी पधारे मेहमानों का धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।