रूपाली बोली न्यूज, कोटा। कोटा गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की बैठक गत दिनों दादाबाड़ी स्थित गौतम वाटिका में आयोजित की गई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र में सभी दलों से उचित प्रतिनिधित्व की मांग को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में उपस्थित गौतम समाज कोटा के समस्त पदाधिकारी एवं जन समूह ने सर्वसम्मति से आगामी विधानसभा चुनाव में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज को प्रतिनिधित्व दिए जाने का आह्वान किया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो भी राजनीतिक दल गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज को प्रतिनिधित्व देगा गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज उसी राजनीतिक दल का साथ देगा। बैठक में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा, संभागीय अध्यक्ष भगवान स्वरूप गौतम, जगमोहन गौतम, संजय गौतम, बूंदी जिलाध्यक्ष अमरीश व्यास, राजेन्द्र गौतम, विद्याशंकर गौतम, हीरेंद्र शर्मा, सत्यनारायण गौतम, बृजराज गौतम, पार्षद महेश गौतम, लल्ली, महेश गौतम सोनू, राखी गौतम समेत समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।