रूपाली बोली न्यूज, इन्दौर : श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण महिला संघ का दीपावली मिलन समारोह व नव नियुक्त पधाधिकारीयो का सम्मान समारोह मंगलवार(4 दिसंबर 2018) हॉटेल मधुरम मे आयोजित किया गया|
जिसमें मुख्य अतिथि प . रामचन्द्र शर्मा वेदिक प . नीरज शर्मा ,डा .कविता जी मेहता राष्ट्रीय सचिव व प .महेश दत्त शास्त्री जी उपस्थित थे । मुख्य अथिति के द्वरा संगठन कि मातृ शक्ती को समाज मे कुशलता के साथ कार्य करने का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ । कार्य क्रम का संचालन श्री मति मोनिका शर्मा ने किया व आभार कविता जी मिश्रा अनिता शुक्ला स्मिता मेहता अनिता भानु शर्मा व शीला शर्मा व सीमा शर्मा अनिता जोशी . किरण शर्मा शशि शर्मा ने माना ||