23 दिसंबर 2018 को अभिभावक सम्मेलन इन्दौर में | 13 वें अभिभावक सम्मेलन इंदौर

0
884
अभिभावक सम्मेलन इन्दौर

रूपाली बोली न्यूज, इन्दौर : श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण नगर सभा इन्दौर द्वारा आयोजित 13 वें अभिभावक सम्मेलन इंदौर में आगामी २३ दिसंबर २०१८ को है। इस अवसर पर परिचय पुस्तिका सुप्रयास में नि:शुल्क प्रविष्टि प्रकाशन हेतु वेबसाइट www.gurjargaudindore.com पर आनलाईन भर सकते है। या वेबसाइट पर उपलब्ध प्रविष्टि फार्म डाउनलोड करके email: Gurjargaudindore@rediffmail.com पर कर सकते हैं या युवक युवती आनलाइन प्रविष्टि देने हेतु सिधे यहां क्लिक करें www.gurjargaudindore.com/registration

आप सभी से निवेदन है कि इस अभिभावक सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आपके अपने इस कार्यक्रम को नई उचाईयों पर ले जाए ओर एक नया इतिहास स्थापित करे।

?आयोजक?
गुर्जरगौड़ ब्राह्मण नगर सभा इन्दौर

?निवेदक?
अभिभावक सम्मेलन के सभी पदाधिकारि एवं कार्यकर्ता बन्धु