रूपाली बोली न्यूज, पाली। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो-सिरोही इकाई के द्वारा स्वच्छता ही सेवा है जागरूकता कार्यक्रम भारतीय विधा मन्दिर महिला शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालय-पाली में सभापति महेन्द्र बोहरा, जिला परिषद् सदस्य सुमित्रा राजपुरोहित, संस्था के अध्यक्ष सीताराम जोशी, शिक्षाविद् सोहनलाल जोशी, निदेशक रविन्द्र कुमार जोशी, संयुक्त निदेशक सुनील जोशी इत्यादि के आतिथ्य में आयोजित किया गया।
सभापति महेन्द्र बोहरा ने महाविद्यालय की युवा शक्ति को सम्बोधित करते हुए आह्वान किया कि युवा अपनी नैतिक सामुहिक जिम्मेदारी से देश को स्वच्छ बनाने में महत्वपुर्ण जिम्मेदारी निभाएं। यदि पाली शहर व देश को स्वच्छता की श्रेणी में आगे लाना है, तो हर एक व्यक्ति को एक संकल्प के साथ देश को स्वच्छ बनाने में आगे आना होगा। बोहरा ने युवाओं से प्रतिदिन कचरे का सही निपटान, खुले में शौच से बचने व शौचालय का नियमित उपयोग एंव साफ-सफाई करने की अपील की। बोहरा ने स्वच्छता की शपथ दिलाई।
जिला परिषद् सदस्य सुमित्रा राजपुरोहित ने युवा शक्ति को सम्बोधित करते आह्वान किया कि पाली को स्वच्छता के क्षेत्र में आगे लाने के लिए प्रत्येक युवा-युवती को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए स्वच्छता ही सेवा की भावना से आगे आना होगा। राजपुरोहित ने सही पोषण-देश रोशन के लिए मातृ शक्ति को सन्तुलित भोजन लेने की अपील की।
डॉ. संजय शर्मा ने प्रत्येक नागरिक को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए सकारात्मक सोच के साथ घर-आंगन, मोहल्ले व सार्वजनिक स्थानों को साफ-सुथरा बनाये रखने में आगे आने की अपील की। स्वास्थ्य निरीक्षक राधेश्याम भाटी ने युवाओं को बताया कि जिस क्षेत्र में स्वच्छता एवं साफ-सफाई रहती है, उस समुदाय में बिमार होने की दर भी कम रहती है। डॉ भाटी ने युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए अपने शरीर की नियमित साफ-सफाई, अपने निवास क्षेत्र में स्वच्छता के महत्व पर जानकारी प्रदान की। संस्था के अध्यक्ष सीताराम जोशी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, सिरोही फूलचन्द गहलोत ने स्वच्छता के लिए अपने व्यवहार में सकारात्मक परिर्वतन लाने की आवश्यक बताई। गहलोत ने प्रत्येक युवा को कचरे के सही निपटान, पॉलिथीन का बहिष्कार एंव प्रति वर्ष कम से कम एक पौधा लगाने की अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझने की अपील की। कार्यक्रम में व्याख्याता सुभम जोशी, वर्षा दवे, कालूराम राव, शिवदयाल, अंजु जोशी इत्यादि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मुख्य कार्यक्रम से पूर्व युवाओं के द्वारा रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पेन्टिग, दौड, प्रश्नोत्तरी के विजेता को पुरुस्कृत किया गया।