रूपाली बोली न्यूज, नई दिल्ली। वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज लक्ष्य सैन और वैष्णवी रेड्डी को कनाड़ा में 5 से 18 नवम्बर तक होने वाले वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चौंपियनशिप के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम में मध्यप्रदेश के प्रियांशु राजावत और अलाप मिश्रा भी शामिल किए गए हैं। भारतीय बैडमिटंन संघ (बीएआई) ने गत दिनों 24 सदस्यीय टीम घोषित की। बॉयज कैटेगरी में 13 और गर्ल्स कैटगरी में 11 खिलाडियों को चुना गया है। खिलाडियों का चयन पिछले दो टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर किया गया।