रूपाली बोली न्यूज, अजमेर। अखिल भारतीय श्री महर्षि गौतम शिक्षण शोध संस्थान भुणाबाय की साधारण सभा आयोजित हुई। सभा में सत्यनारायण शास्त्री सम्पतराज सालोलिया, चन्द्रदत्त, कैलाश त्रिपाठी, रामस्वरूप भारजवाल ने महर्षि गौतम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सभा का शुभारम्भ किया। सभा में नए ट्रस्टियों को भी सम्मानि किया गया।
मंत्री ने गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई। कोषाध्यक्ष ने आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। सभा में संस्था के लिए ली गई जमीन पर चर्चा हुई। भामाशाहों ने खुले दिल से जमीन के लिए आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। सत्यनारायण शास्त्री, सम्पतराज, नारायण शर्मा बडगांव, कैलाश त्रिपाठी, राजाराम शर्मा व रामस्वरूप भारजवाल ने प्रत्येक ने 1 लाख 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। समाज बन्धुओं ने विचार व्यक्त करते हुए सामाजिक हित में सदैव तत्पर रहने को कहा। अध्यक्ष राजाराम उपाध्याय ने आभार जताया।
बैठक में सत्यनारायण, त्रिलोक, रामप्रसाद विजयनगर, भानु, प्रेमचंद, महेश, रमेश पांडेता, दिनेश बाजवास, नरेश जोशी, तिहारी, लेखराज, रमेश उपाध्याय, सत्यनारायण शर्मा, कैलाश जाजड़ा, महेंद्र जोशी, बजरंग शर्मा, अनिल उपाध्याय, रेखा शर्मा, नरेन्द्र शर्मा आदि सहित अनेक समाज बंधु मौजूद थे।
अतिथियों का स्वागत राजाराम, सावित्री प्रसाद गौतम, केवलकिशोर शर्मा, सत्यनारायण शर्मा आदि ने साफा बंधवाकर एवं शॉल ओढ़ाकर किया।