रूपाली बोली न्यूज, केकड़ी। महर्षि गौतम (गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज) छात्रावास एवं विकास समिति की बैठक का आयोजन ब्यावर रोड़ स्थित पांचाल समाज की संस्था में किया गया।
अध्यक्षता शिवदयाल शर्मा ने की। बैठक में सचिव रामनिवास शर्मा ने छात्रावास निर्माण संबंधी जानकारियों से अवगत कराया तथा आय-व्यय की जानकारी दी। भानुप्रकाश शर्मा बघेरा ने छात्रावास निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग करने एवं समाज कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने का आग्रह किया। पूर्व में घोषित सहयोग राशि का एकत्रीकरण के लिए दीपावली के पश्चात विभिन्न गांवों के दौरे करने का निर्णय किया गया।