राजकुमार रिणवा ने लिया तुलसाराम जी महाराज का आशीर्वाद

0
850
राजकुमार रिणवा ने लिया तुलसाराम जी महाराज का आशीर्वाद

रूपाली बोली न्यूज, श्रीकोलायत। राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा गत दिनों बीकानेर जिले के श्रीकोलायत में श्री खेतेश्वर ब्रह्मासावित्री आसोतरा धाम सिद्ध पीठाधीश्वर तथा राजपुरोहित समाज के परम पूजनीय गुरुजी तुलसाराम जी महाराज के चातुर्मास के दौरान कथा वाचन में पहुंच कर आशीर्वाद ग्रहण किया।
श्री कपिल मुनि मंदिर में दर्शन किया तथा पवित्र सरोवर में वेदिक मंत्रोच्चारण स्नान किया। श्री कपिल मंदिर पूजारी, देवस्थान विभाग के राजेश दाधीच तथा श्वेता चौधरी द्वारा माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। वहीं भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प बीकानेर देहात प्रभारी भगवानदेव सारस्वत के निवास स्थान पर देवस्थान विभाग मंत्री राजकुमार रिणवा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पर देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवा के साथ राजलदेशर नगरपालिका सभापति गोपाल मारु, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक के के शर्मा, हरिसिंह राजपुरोहित, शंकर लाल शर्मा, मुकेश सांखी, देवेन्द्र सारस्वत, रावतमल शर्मा तथा हनुमान सांखी भी साथ थे।