रूपाली बोली न्यूज, बीकानेर। रामपुरिया जैन कॉलेज में ललित कला संकाय द्वारा पेस्टल 2018 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभागध्यक्ष प्रो. अनिकेत कच्छावा और कॉलेज प्राचार्य डॉ. पंकज जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में 30 से अधिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मेले, त्योंहार तथा धरोहर थीम पर चित्रकारी की गई। सेठ, तोलाराम बाफना अकादमी की छात्रा डाली जोशी पहले, आर्मी पब्लिक सकूल की छात्रा अर्चना सिंह दूसरे नम्बर पर रहीं। इन्हें 3000-3000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। शास्त्री बाल विद्या मंदिर की छात्रा काजल तीसरे स्थान पर रहीं उन्हें 2000 रुपये नगद पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में विक्रम सिंह शेखावत, राजेश प्रजापत, दीपक किशोर स्वामी, गणेश रंगा, निशा चांउक, मेघना बारडिया, हेतल सोनावत, विशाल वेद, पलक शर्मा व कुनाल जाजड़ा का सांत्वना पुरस्कार दिए गए। पंकज गोस्वामी व मिनिएचर आर्टिस्ट महावीर स्वामी ने निर्णायक भूमिका और प्रो. शंकर राय व प्रो. धीरेन्द्र राज ने संयोजक की भूमिका निभाई।