रूपाली बोली न्यूज, जोधपुर। अखिल भारतवर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ जोधपुर सम्भाग के द्वारा नववर्ष कलेण्डर का विमोचन गत दिनों स्थानीय गौतम सभा प्रांगण में किया गया। संभाग अध्यक्ष श्री बंजरग जी जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में समाजसेवी व महासभा उद्योग मंत्री श्री जवाहर लाल जी उपाध्याय, युवक संघ प्रभारी श्री सूरज प्रकाश जाजड़ा, समाजसेवी सत्यनारायण जी शर्मा, प्रान्तीय कार्यकारी युवा अध्यक्ष कुशाल जी रोहिवाल, श्री सुरेन्द्र खींचा, कैलाश पंचारिया, सुरेश उपाध्याय, मुकेश पंचारिया बेदु, पुखराज शर्मा बारनऊ, अमिल जोशी पाली, सतीश गील सहित समाज बन्धु उपस्थित थे।