रूपाली बोली न्यूज, जयपुर। हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनाव-2018 में अन्य समाजों के साथ ही ब्राह्मण समाज को दोनों प्रमुख दलों द्वारा प्रतिनिधित्व दिया गया। जिसमें भाजपा की ओर से प्रत्याशी श्री धर्मनारायण जोशी- मावली, श्रीमती सूर्यकांता व्यास- सूरसागर, श्री अशोक डोगरा- बूंदी, श्री विऋलशंकर अवस्थी- भीलवाड़ा, श्री रामलाल शर्मा- चौमूं, श्री संदीप शर्मा- कोटा दक्षिण, श्री अविनेष महर्षि- रतनगढ़, श्री गोपाल खंडेलवाल- मांडलगढ, श्री संजय शर्मा- अलवर, श्री छगनसिंह राजपुरोहित- आहोर से विधायक बनने में सफल रहे। वहीं श्री अरुण चतुर्वेदी- सिविल लाइंस, श्रीमती ममता शर्मा- पीपल्दा, श्री सुरेन्द्र पारीक- हवामहल, श्री गोपाल जोशी- बीकानेर, श्री शंकर शर्मा- दौसा, श्री रतन जलधारी- सीकर, श्री रोहिताश्व शर्मा- थानागाजी, श्री अशोक शर्मा- राजाखेड़ा, श्री ताराचन्द सारस्वत- श्रीडूंगरगढ़, श्री दिनेश जोशी- लक्ष्मणगढ़ को अपने निकटत्तम प्रतिद्वदी के सामने हार का सामना करना पड़ा।
वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी डॉ. सी.पी.जोशी- नाथद्वारा, श्री भंवरलाल शर्मा- सरदारशहर, प्रो.बी.डी. कल्ला- बीकानेर, श्री महेश जोशी- हवामहल, डॉ.रघु शर्मा- केकड़ी, श्री राजेन्द्र पारीक- सीकर, डॉ.राजकुमार शर्मा- नवलगढ़, श्री कैलाश त्रिवेदी- सहाड़ा, श्री राकेश पारीक- मसूदा से विधायक निर्वाचित होने में सफल रहे। वहीं डॉ. गिरिजा व्यास- उदयपुर, श्रीमती अर्चना शर्मा- मालवीयनगर, श्री हरिमोहन शर्मा- बूंदी, श्री हिमांशु कटारा- नदबई, श्री पुष्पेन्द्र भारद्वाज- सांगानेर, श्री सुनील शर्मा- थानागाजी, श्री भंवरलाल पुजारी- रतनगढ़, श्री अजय वोहरा- महुआ, श्री प्रशांत शर्मा- आमेर, सुश्री रंजु रामावत- सुमेरपुर, श्री महावीर राजपुरोहित- पाली, श्रीमती राखी गौतम- कोटा दक्षिण, श्री महेश व्यास- फलौदी को अपने निकटतम प्रतिद्वंदी के सामने हार का सामना करना पड़ा।
वहीं श्री राजकुमार गौड़- श्रीगंगानगर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधायक निर्वाचित हुए। वहीं भारत वाहिनी पार्टी की ओर से लड़े दिग्गज ब्राह्मण नेता घनश्याम तिवाड़ी को सांगानेर व डॉ. अनिल उपाध्याय बहुजन समाज पार्टी की ओर जोधपुर शहर से प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाये।
रूपाली बोली परिवार की आरे से नव निर्वाचित विधायकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं।