कोटा में महिलाओं ने 1008 दीपक जलाए

0
454
कोटा में महिलाओं ने 1008 दीपक जलाए

रूपाली बोली न्यूज, कोटा। सांस्कृतिक मंत्री कमलेश शर्मा ने बताया कि देवउठनी एकादशी को भीतरिया कुंड पर पुरातन व आधुनिक परम्परा का समन्वय करते हुए गौतम समाज महिला मंडल ने 1008 दीपकों से चंबल की आरती की व चंबल के किनारे दीपदान किया। दीपदान करते हुए सबके मंगल की कामना की। प्रदेश उपाध्यक्ष रेणु गुर्जर गौड़ ने कहा कि हम नई पीढ़ी में हमारे संस्कार स्वतरू ही नवांकुरों में हस्तांतरित होते रहेंगे। इस तरह के धार्मिक आयोजन जहां हमारी मान्यताओं को मजबुती प्रदान करते हैं, वहीं हमारे संस्कार भी बने रहते हैं। ऐसे आयोजन समाज में किए जाने चाहिए। मंडल की सदस्या रेखा पंचोली ने कहा कि हमारे उत्सव बुजुर्गों की सीख है और यह तार्किक भी है। इस अवसर पर इंदु गौतम, लेखा दूबे, प्रेमलता, उर्मिला गौतम, सावित्री गौतम, शीला गौतम, सुनीता शर्मा, निशा शर्मा, मीना गौतम, शीनू गौतम मौजूद रही।