एक वोट लोकतंत्र के नाम हजारो मतदाताओ ने ली सेल्फी

0
676
एक वोट लोकतंत्र के नाम

रूपाली बोली न्यूज़ बीकानेरl स्थानीय गंगा शहर में लोकतंत्र का उत्सव केक काटकर मतदान दिवस के रूप में मनाया । जिसमें क्षेत्र की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं में से गौतम सेवा ट्रस्ट,गंगाशहर , अखिल भारत वर्षीय श्री महर्षि गौतम शैक्षणिक एव परमार्थिक ट्रस्ट,बीकानेर एवं राजेश शर्मा (बच्छ) चेरी टेबल ट्रस्ट,बीकानेर शत प्रतिशत मतदान दिवस लोकतंत्र उत्सव के रूप मे एक वोट,सेल्फी के नाम से गौतम चोक,नई लाईन, बोथरा चोक ,महावीर चोक,गंगाशहर में आम जागरूक मतदाता के साथ मनायाl सुबह 8 बजे से साय 5 तक तीनो जगह मिलाकर 1000 मतदाताओ ने सेल्फी पॉइंट में आकर अपने मोबाइल से फोटो खींचेl सोसल मीडिया पर चारो तरफ सेलफी पॉइंट की चर्चा रही मतदाताओ ने मतदान के पश्चात लाइन लगाकर धैर्य पूर्वक फोटो ग्राफी की जिसमें काफी उत्साह देखने को मिला ।संस्थाओ के ट्रस्टी भी मौजूद रहे जिसमें,हरिगोपाल जी उपाध्याय (चेतक) ओम प्रकाश जी जोशी (नजर)शिव दयाल जी बच्छ (नजर),रामेश्वर जी पानेचा,(नजर)शिव फोटो आर्ट, लक्ष्मी नारायण जी जोशी (PNB)भवँर जी सांखी , मून जी बच्छ,शिव उपाध्याय,पुखराज उपाध्याय ,गणेश पानेचा ,शिव जाजड़ा,दिनेश जोशी,सजय जोशी,प्रकाश जोशी,ओमजी सेन( मेडिकल) शुनिल जैन, सुंदर माली ,नवदीप गहलोत आदि के साथ ही,काफी संख्या में मतदाता साक्षी बनेl