कोलकाता महानगर में शोक की लहर

0
399
कोलकाता महानगर में शोक की लहर

रूपाली बोली न्यूज, कोलकाता। ना चिट्ठी ना कोई संदेश ना जाने कौन सा देश भाई तुम चले गये। कोलकाता में हृदय को विचलित कर देने वाला दर्दनाक हादसा काल बनकर आया आंघी की चपैट में एक गाड़ी हादसे में पुरा कोलकाता समाज शोक की लहर में डूब गया। बंगीय गुर्जरगौड़ समाज कोलकाता के कर्मठ, ऊर्जावान, ओजस्वी, तेजस्वी कार्यकर्ता सह सचिव भवानी शंकर जी उपाध्याय के अनुज (भाई) जगदीश उपाध्याय (सिथल निवासी) का आकस्मिक निधन सड़क हादसे में हो गया। रूपाली बोली परिवार दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं शोक संतृप्त परिवार को दुरूख सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता है।