गायत्री ऑटो मोबाईल हुआ भव्य शुभारम्भ

0
363

रूपाली बोली न्यूज, बीकानेर। स्थानीय भीनासर स्थित गायत्री ऑटो मोबाईल के 5 वर्ष के सफल कार्य के पश्चात नवीनीकृत भवन का भव्य शुभारम्भ गत दिनों सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में आचार्य महंत श्री बजरंग दास जी महाराज श्री बालाजी धाम,श्री राजेश जी गहलोत जोधपुर, श्री प्रवीण जी शर्मा युवा नेता, श्री हेमाराम जी जोशी बीकानेर के साथ ही इस शुभ वेला पर समाज के गनमान्य बन्धु व काफी संख्या में स्नेही स्वजनों ने पधार कर उपाध्याय परिवार को आशीर्वाद प्रदान किया।
प्रो. झवंर लाल ने बताया कि गायत्री ऑटो मोबाईल पर सभी प्रकार की टू व्हीलर फ़ॉर स्टॉक गाडिय़ों के पार्ट्स व रिपेयरिंग एवं सर्विस अनुभवी मिस्त्रियों द्वारा की जाएगी, कम चार्ज में कम्पनी जैसी सर्विस व सुविधा देंगे। रूपाली बोली परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं।