रूपाली बोली न्यूज, सपोटरा। अखिल भारतवर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा शाखा सपोटरा की बैठक राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय हाड़ौती में वैद्य मदनमोहन गौत्तम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें संगठनात्मक व सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा की गई।
मंत्री मनीष शर्मा ने बताया कि बैठक में बेरोजगारी निवारण तथा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कुटीर उद्योग संचालित करने पर बल दिया गया। दूसरी ओर बैठक में समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों व विद्यार्थियों को सम्मानित करने, सामाजिक कुरीतियों में होने वाली फिजूलखर्ची पर रोक, समाज के व्यक्तियों की विपत्ती व आपदा में सहयोग करने तथा संगठन को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया।