गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न

0
1620

रूपाली बोली न्यूज, कोटा। समाज को आज हर क्षेत्र में आगे बढऩे की जरुरत है तो वहीं परिवारों में सफल जोड़े बनाने के लिये परिचय सम्मेलन बेहतर विकल्प है। यह बात गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्याम शर्मा ने गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समिति दादाबाड़ी के तत्वावधान में रंगबाड़ी रोड़ स्थित मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में आयोजित विशाल समागम एवं युवक-युवति परिचय सम्मेलन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन श्याम सुन्दर शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे सम्मेलन समाज के लिए बहुत उपयोगी है, यहां युवक-युवतियों को अपने पसंदीदा जीवन साथी चुनने में आसानी रहती है।
विधायक संदीप शर्मा ने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा की कठिन परिश्रम से ही यह आयोजन संभव हुआ जो इनकी आशा से ऊपर है, ऐसे आयोजनों से ही समाज में मेलमिलाप बढ़ते है। क्योंकि अब समाज छोटे हो गये है और शादी विवाह भी इंटरनेट के द्वारा होने लगे है, किन्तु आज यहां जो संबंध बनेंगे निश्चित ही उन जोड़ों का जीवन प्रगार्ड व उज्जवल होगा। मैं ऐसी कामना करता हूँ। साथ ही उन्होंने गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब हम गुलाम थे मध्य भारत में जग का ऐलान किया तो इन गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज ने ही किया और अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिये थे। उस प्रतिष्ठा को कायम रखने के लिए इन युवाओं को आगे आना होगा।
कार्यक्रम को जयपुर के संत बाल किशन महाराज, गोदावरी धाम के शैलेंद्र भार्गव, जयपुर जिला जज योगेश शर्मा, उप महापौर सुनीता व्यास, रविन्द्र त्यागी, पंडित गोविन्द शर्मा, शिक्षाविद् कुंजबिहारी गौतम, पूर्व उप जिला प्रमुख रेखा शर्मा, झालावाड़ जिला अध्यक्ष मोहनलाल गौतम, गुर्जर गौड़ समाज कोटा के अध्यक्ष सत्यनारायण शमा्र, जगमोहन गौतम आदि ने भी संबोधित किया।
इस दौरान अध्यक्ष प्रवीण पंचोली, रणदीप जोशी, राहित गौतम, महिला अध्यक्ष मिथिलेश गौतम, पूर्व अध्यक्ष आर.के. शर्मा, शिवनाराण उपाध्याय, सुनील गौतम एमबी इंटरनेशनल स्कूल, चन्द्रप्रकाश शर्मा, चंदू, रमेश चन्द्र गौतम, प्रमोद गौतम, बृजसुन्दर गौतम, जगदीश गौतम, रमेश चन्द्र शर्मा, डॉ. आर.सी. गौतम, श्याम शर्मा, भरत गौतम, राम गौतम, घनश्याम गौतम, भगवान गौतम सहित गांव, शहर व विभिन्न जिलों के हजारों की संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा महर्षि गौतम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ वहीं समिति सदस्यों द्वारा अतिथियों का पुष्पहार पहना कर स्वागत किया गया।
अंत में जगमोहन गौतम ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर आचार्य बकानी एवं बंदना गौतम ने किया। कार्यक्रम में पार्षद महेश गौतम सोनू, पार्षद पति विद्याशंकर गौतम, जगमोहन गौतम सहित कई समाजसेवियों व प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।