गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने किये बाबा रामदेव समाधि के दर्शन

0
995
पदाधिकारियों ने किये बाबा रामदेव समाधि के दर्शन

रूपाली बोली न्यूज, रामदेवरा। अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज गौतम सभा अध्यक्ष महेश जाजड़ा, युवक संघ के राष्ट्रीय प्रभारी सुरज प्रकाश जाजड़ा, उद्योगपति नरेश जाजड़ा ने रामदेवरा पहुंच कर बाबा रामसापीर की समाधी के लिये दर्शन, बाबा रामसापीर समाधी की ओर ब्राह्मण समाज के बन्धुओं का माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर किया स्वागत।
उसके बाद सोहन पैलेस होटल में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज की धर्मशाला की भूमि एवं निर्माण को लेकर चर्चा करते हुए शीघ्र धर्मशाला बनाने का आश्वासन दिया और गुर्जरगौड़ की धर्मशाला रामदेवरा में नहीं होने से यात्रियों को परेशानी होती है इसलिए ये बैठक में निर्णय लिया। इस दौरान जैसलमेर गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के सक्रिय कार्यकर्ता सवरूप शर्मा छायण, नथमल खिचा देणोक, मनोज जाजड़ा छायण, धनराज लोड़ता, कमल पंचारिया, सुरेश जोशी, राहुल शर्मा सहित समाज बन्धु रहे मौजूद।