रूपाली बोली न्यूज, जोधपुर। गौतम सभा जोधपुर संभाग की ओर से गत दिनों सभा भवन में नेत्र चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजिन किया गया। इसमें चीफ गेस्ट सांसद नारायण पंचारिया थे। संयोजक महेश सांखी व राजेंद्र शर्मा ने बताया कि शिविर में डॉ. महेंद्र पालीवाल ने 350 लोगों के आँखों की जाँच कर मोतियाबिंद के 41 मरी चयनित किए। शिविर में अखिल भारतवर्षीय महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र जी शर्मा, गौतम सभा जोधपुर अध्यक्ष श्री महेश जी जाजड़ा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कमल जी जोशी, महासभा उद्योग मंत्री श्री जवाहरलाल जी उपाध्याय, राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश जी राणेजा, वरिष्ठ समाजसेवी श्री सत्यनारायण सांखी बस्तवा की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंत्री श्री जयकिशन जी पंचारिया ने स्वागत भाषण दिया। संचालन प्रचार मंत्री श्री दुष्यंत जी राणेजा ने किया।