जनता के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दूंगी – सरपंच मनीषा शर्मा

0
635
सरपंच मनीषा शर्मा

रूपाली बोली न्यूज, भण्डेड़ा। ग्राम पंचायत सादेड़ा में लोक देवता श्री तेजाजी महाराज के मेला समापन के अवसर पर अध्यक्ष पद से बोलते हुये सरपंच मनीषा शर्मा ने कहा कि जनता के विकास में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। हमारी ग्राम पंचायत के दरवाजे हमेशा जनता के लिए खुले हैं।
कभी भी किसी भी वक्त आप अपनी समस्या बता सकते हैं उसका समाधान किया जायेगा चाहे समस्या कोई भी हो। शर्मा ने कहा कि अल्प समय में ही आपके क्षेत्र में विकास कार्यों की गंगा बह रही है। जो आप सभी के सामने है यह किसी से छूपा नहीं है मुख्य अतिथि पद से बोलते हुये समाजसेवी लोकेश कुमार शर्मा ने कहा कि आपके क्षेत्र के अन्दर जो कार्य 50 वर्षों में भी नहीं हो रहे थे और हो भी नहीं सकते थे जिसमें कठिनाईयों का जाल बिछे हुये थे। ऐसे कार्यों को भी आपकी सरपंच ने आप सभी के सहयोग से विकास कार्य करवा कर आप को सुपूर्द किया है। इसको छूपाया नहीं जा सकता है। आगे भी आप के विकास कार्य होते रहेंगे।
इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। संचालन बुद्धि प्रकाश शर्मा (अध्यापक) द्वारा किया गया। मेला समिति द्वारा अतिथियों का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपसरपंच लीला शर्मा, भंवरलाल गौड़ वार्ड पंच, लक्ष्मण गुर्जर वार्ड पंच, महावीर सैनी वार्डपंच, गिरिराज मीणा इत्यादि मौजूद रहे।