जोशी परिवार के नवीन प्रतिष्ठानों का शुभारम्भ

0
1448
नवीन प्रतिष्ठानों का शुभारम्भ

रूपाली बोली न्यूज, जयपुर। आऊ निवासी एवं कलकता प्रवासी श्री गणेश जी जोशी, इश्रु के नवीन प्रतिष्ठान सुपर बाजार कोलकाता झोटवाड़ा, जयपुर, सुपर बाजार कोलकाता आऊ (जोधपुर) एवं सुपर बाजार कोलकाता (बीकानेर) का शुभारम्भ गत दिनों आयोजित हुआ। शुभारम्भ समारोह में ईष्टमित्रों, सगेसम्बन्धियों, सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने उपस्थित हो जोशी परिवार को बधाई एवं उत्तरोत्तर प्रगति हेतु शुभकामनाएं दी। रूपाली बोली परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।