डॉ. चतुर्वेदी राष्ट्रीय सह संयोजक बने

0
335
राजकुमार चतुर्वेदी

रूपाली बोली न्यूज, बेगूं। पाछुन्दा निवासी वद्र्धमान खुला विश्वविद्यालय कोटा के डायरेक्टर डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी को स्वदेशी जागरण मंच का अखिल भारतीय सह संयोजक बनाया गया। डॉ. चतुर्वेदी पूर्व में स्वदेशी जागरण मंच के राजस्थान व मध्यप्रदेश के विचार प्रमुख रहे। पिछले 20 वर्षों से स्वदेशी आंदोलन में चतुर्वेदी की राजस्थान में अग्रणी भूमिका रही। 2006में चित्तौडग़ढ़ से पुष्कर तक स्वदेशी के लिए पैदल यात्रा की व इस वर्ष मदुरइ में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सम्मेलन के विषय समिति संयोजक रहे। रूपाली बोली परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।