प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान

0
711
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान

रूपाली बोली न्यूज, कोटा। महावीर नगर विस्तार योजना में स्थित तिलक सीनियर सैकण्डरी सकूल में 12वीं विज्ञान एवं वाणिज्य का परीक्षा परिणाम 99.5 प्रतिशत रहने पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें समाज सेवी व पूर्व प्राचार्य ओम प्रकाश गौतम मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता कुंजबिहारी गौतम चेयरमेन तिलक एज्युकेशनल ग्रुप विशिष्ठ अतिथि डॉ. मोहित गौतम डायरेक्टर ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
सर्वाधिक प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को तिलक लगा, माला पहनाकर, प्रतिक चिन्ह भेंट कर मुँह मिठा करवाया गया। प्रत्येक विद्यार्थी के सम्मान पर तालियाँ बजती रही। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 20 छात्र छात्राएं जिसमें नमन गौतम 95 प्रतिशत, नितेश गुप्ता 94 प्रतिशत, अमन मीणा 93.4 प्रतिशत, हर्ष खत्री 92.4 प्रतिशत, सचिन गोयल 92.2 प्रतिशत, भुवनेश मालव 92 प्रतिशत, कृतिका यादव 92.6 प्रतिशत, मुश्कान सुमन 92.6 प्रतिशत, वेदिका गौतम 91.8 प्रतिशत, शैलेन्द्र सिंह 91.2 प्रतिशत ललित मीणा 90.6 प्रतिशत भावना गौतम 90.6, आशुतोष अहीर 90.2 प्रतिशत, विजेश मालव 90.2 प्रतिशत, अमन नागर 90 प्रतिशत, मोनिका जांगिड 90.4 प्रतिशत आदि रहे। विद्यालय चेयर पर्सन ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमेशा प्रगति के पथ पर बढ़ते रहा एवं निस्वार्थ भाव से कर्म करो। मुख्य अतिथि ने शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा की शिक्षक छात्र की खुशी और उसके दुरूख में सहभागी रहता है। विशिष्ठ अतिथि ने स्कूली छात्र जीवन को शेयर किया।