भामाशाह जोशी ने किया नव निर्माण हेतु सहयोग

0
501

रूपाली बोली न्यूज, चाईबासा। गुर्जरगौड़ समाज के गौरव विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय सचिव आदरणीय श्री महेश जी जोशी का हर समय घर्मनुरागी कार्यो में आपके परिवार मे दादा जी एवं आदरणीय पिता श्री के पद चिन्हों पर चलकर आपने समाज और जन कल्याण की सेवा के लिए सदैव अग्रणी पंक्ति में आपके परिवार का हमेशा सदियों से सहयोग रहा है चाहे चाईबासाकी घर्मशाला हो चाहे कोलकाता मै नवनिर्मित भवन अहिल्या आंगन का कार्य हो आपका हमेशा अमूल्य सहयोग रहा है चाहे गगांसागर मेला मै तीर्थ यात्रियों के लिए अदभुत हर साल सहयोग रहता है आज आपका राजस्थान ब्राहमण संघ द्वारा नवनिर्मित बेलूर के ब्राहमण संघ भवन पेटे एक लाख रुपये की राशि और जयपुर विप्र फाउण्डेशन के सेंटर फार एक्सीलेंस निर्माण के निमित्त पांच लाख रुपये की घन राशि की घोषणा आदरणीय श्री महेश जी जोशी की उदारता समाज प्रेम समाज सेवा मानवता की एक मिसाल कायम की है और आपने आपके परिवार को और पुरे गुर्जरगौड़ समाज को गौरान्वित किया है। आपको हमेशा श्री वृद्धि का आशीर्वाद बना रहे और समाज को हर समय श्री का सिचंन करते रहे आपको रूपाली बोली परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनायें उज्जवल भविष्य की शुभ मंगल कामनाएं आपका स्नेह और प्यार हमेशा ऐसे ही बना रहे।