भीलवाड़ा लौटी भूमिका का सम्मान

0
839
भूमिका शर्मा

रूपाली बोली न्यूज, भीलवाड़ा। फिलीपींस में मिस टीन ट्यूरिज्म अम्बेसडर वल्र्ड अवार्ड जीतकर भीलवाड़ा आने पर भूमिका शर्मा को सम्मानित किया गया। जिला यूनेस्को एसोसिएशन के गोपाललाल माली व अरविन्द कुमार चैधरी के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सूचना केन्द्र पर उनका सम्मान किया। सांसद सुभाष बहेडिया, विधायक विऋलशंकर अवस्थी, विशाल विजयवर्गीय, इन्द्रा सोनी, एसएस गंभीर आदि उपस्थित थे।