रूपाली बोली न्यूज, बीकानेर। स्थानीय मुरलीधर व्यास कॉलोनी में महावीर मेडिकल एवं जनरल का 12 दिसम्बर 2018 को भव्य शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री मान डॉ. महेश जी शर्मा प्रदेशाध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसियन एवं पूर्व पी.एम.ओ. वरिष्ठ शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ के कर कमलों द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि हरि गोपाल जी उपाध्याय (चेतक), मानाराम जी पंचारिया (भदवासी), हेमाराम जी जोशी (पुनास), प्रकाशजी जोशी, शिवदयाल जी बच्छ (नजर), राधेश्याम जी पंचारिया (ठेकेदार), सुशीलजी उपाध्याय, छगन जोशी, पूनम जोशी, शिव नारायण जोशी, चांदरत्न रमानी, गोपीचन्द उपाध्याय, ओमप्रकाश उपाधयाय, गंगाराम जी, शंकर जी पानेचा, महावीर जी उपाध्याय (पटवारी), सर्व समाज के काफी संख्या में व्यक्ति आये।
सचालनकर्ता राकेश जी पंचारिया ने बताया की मुरलीधर कॉलोनी में मेडिकल शॉप की काफी दिनों से आम जनता की जरूरत थी जनता की भावना को मध्य नजर रखते मेडिकल खोलने का निर्यण लिया,आस पास मेडिकल नहीं है तो कॉलोनी की आवश्यकता अनुसार एक फिजिशियन डॉक्टर व एक बच्चों के डॉक्टर के साथ मेडिकल स्टोर एक ही छत के नीचे सेवा देगें। सभी प्रकार की कम्पनी की दवाइयां उपलब्ध रहेगी। आगन्तुक अतिथियों के स्वागत में सूरजमल पंचारिया, सुभाष जोशी, महावीर जोशी, लक्ष्मीनारायण जोशी समस्त जोशी के साथ लगे थे।