मानवता का दिया उदाहरण

0
401

रूपाली बोली न्यूज, मुम्बई। श्री अतुलजी पंचारिया, मुम्बई लोकल ट्रेन, गार्ड की ड्यूटी करते है, बारिश की वजह से सभी लोकल ट्रेन्स की आवाजाही बहोत कम हो जाने से सभी लोकल ट्रेन्स में खचा खच भीड़ होने की वजह से गत दिनों तीन महिलाए लोकल ट्रेन के बाहर गिर गई थी,लोकल ट्रेन के सीनियर गार्ड श्री अतुलजी और लोकल ट्रेन के ड्राइवर ने समय सूचकता दिखाते हुये। उन महिलाओं को ट्रैन रोक कर सहारा दिया। उन महिलाओं की स्थिति काफी नाजुक थी। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया,और उन तीनों महिलाओं के प्राण बचाने में सफल हुये। हमे गर्व है ऐसे होनहार हर समय पर समाज सेवा के लिए तत्पर रहने वाले श्री अतुलजी पंचारिया हमारे समाज बंधु इगतपुरी के माजी उप नगराध्यक्ष श्री राजेशजी पंचारिया के छोटे बंधु है। महर्षी गौतमजी से यही प्रार्थना करते है कि ऐसी ही प्रेरणा हम सभी लोगों को मिलती रहे।