रूपाली बोली न्यूज, इंदौर। संस्था मातृशक्ति नमन एवं श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज, इन्दौर द्वारा आयोजित ब्राह्मणों का महत्वपूर्ण यज्ञा पवीत संस्कार अभूतपूर्व प्रेरणा दायक ऊर्जा व सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। इस शानदार सफलता के लिए मातृशक्ति कि पदाधिकारी शिला शर्मा किरण शर्मा, सुबेला पंचोली, सुनिता व्यास, शशि जोशी अनिता जोशी व सभी सदस्या व नगर सभा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने अथक परिश्रम लगन व तन-मन-धन से कार्य किया है।
इस सराहनीय व ऊर्जा पूर्वक किये गये कार्य के लिए सभी का आभार एवं शुभकामनाएँ एवं साथ ही कार्यक्रम को ऐतिहासिक व सफलतम बनाने के लिये पंडित शिव शंकर जी शर्मा व उनके सहयोगी टीम व सम्मिलित होने वाले सभी बटुको व उनके माता-पिता व रिश्तेदार, सभी सहयोग देने वाले सामाजिक बंधुओं का भी हृदय से आभार एवं अभिनन्दन। आशा करते हैं कि भविष्य में भी इसी तरह रचनात्मक कार्य करेंगे।