रूपाली बोली न्यूज, कोटा। एक प्रयास सोसायटी, कोटा ने कलाल समाज रक्तदान समूह के सहयोग से जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए हमले में देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
संयोजक हर्षित गौतम ने बताया कि दिनांक 17 फरवरी, 2019 को वसंत विहार रोड स्थित कोटा ब्लड बैंक में प्रात: 10 से 3 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 187 यूनिट रक्त एकत्रित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर वासुदेव मालावत ने युवाओं का संबोधित करते हुए कहा कि शहर में रक्तदान जैसी सामाजिक गतिविधियां आयोजित किया जाना अच्छा संकेत हैं। विशिष्ठ अतिथि उद्योग नगर पुलिस निरीक्षक विजय शंकर शर्मा, पार्षद राखी गौतम एवं अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास रहे। इसमें विशेष रूप से मामा यूथ वेलफेयर संस्थान तथा अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण युवक संघ सहित संस्थाओं ने भी रक्तदान में सहयोग किया। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए हमले में देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कलाल समाज के राहुल पारेता, दीपेश पारेता, ब्राह्मण समाज के ईश्वर शर्मा, अनिल तिवारी सहित कई युवा एवं समाज बन्ध्ुा उपस्थित रहे। शिविर में मुख्य रूप से संरक्षक विनोद पारेता, सोसायटी अध्यक्ष डॉ. सुभाष आर्य, सचिव इंदु गौतम, उप संयोजक प्रदीप, सांस्कृतिक सचिव सांनल शर्मा, काबुल श्रंगी, रेखा पंचोली, पुरुषोत्तम दाधीच, डॉ. निरन्जन गौतम, गौरव शर्मा, भुवनेश शर्मा, शशि बोहरा सहित कई उपस्थित रहे।