रामलीला कलाकारों का हुआ भव्य स्वागत

0
410

रूपाली बोली न्यूज, बीकानेर। महावीर कल्याण सत्संग ट्रस्ट भवन, गंगाशहर बीकानेर में 14 जनवरी 2018 मकर संक्राति पर्व पर बनारस से रामलीला कलाकार पडि़त 25 सदस्यों की टीम को स्वरुचि भोजन करवाया गया। इस आयोजन में बनारस से आये सभी अतिथियों का तिलक लगाकर सत्कार सभी ट्रस्टियों व स्नेहीजनों द्वारा किया गया। भँवर लाल जी जोशी, लक्ष्मीनारायण जी जोशी, मनोज जी जोशी, ओम प्रकाश जी जोशी, रविन्द्र जी जोशी, बंजरग लाल जी जोशी एव काफी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।