विप्र फाउंडेशन युवा मंच की बैठक सम्पन्न

0
337

रूपाली बोली न्यूज, जोधपुर। विप्र फाउंडेशन युवा मंच की जोधपुर जिला की कार्यकारिणी की बैठक गत दिनों आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवि जी शर्मा ने की। रवि जी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को विप्र फाउंडेशन द्वारा किए जाने वाले आगामी कार्यक्रम के बारे में चर्चा की तथा जोधपुर जिला कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया विप्र फाउंडेशन युवा मंच में जितेंद्र जी को उपाध्यक्ष, मानवीर जी को सचिव, टीकम जी को उपाध्यक्ष, गोपाल जी को सचिव, रमेश जी पालीवाल को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व दिया गया। बैठक के समापन में जिला महामंत्री महेश गौड़ ने पधारे हुए सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया बैठक में पंडित सुरेश जी पाराशर लवजीत जी पारीक राकेश जी गौड़ दिनेश जी पंचारिया पंकज जी रोहिवाल आदि पदाधिकारी गणों ने भी अपने सुझाव रखें।