विप्र महिला इकाई द्वारा परिंडे वितरित किये

0
424
विप्र महिला इकाई

रूपाली बोली न्यूज, भीलवाड़ा। विप्र महिलाओ द्वारा परिंडे वितरण कार्यक्रम गत दिनों नेहरू उद्यान में रखा गया।
इस अवसर पर विप्र जिलाध्यक्ष श्रीमती दया गौड़ ने बताया कि विप्र फाउंडेशन महिला प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती ज्योति आशीर्वद मानसी शर्मा नेतृत्व में परिंडे वितरित किये गए।
इसके साथ ही समस्त विप्र महिला कार्यकारीणी ने इस अवसर पर नित्य दिनचर्या में पक्षियों को दाना पानी देने का संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर श्रीमती निर्मला जोशी, साधना सुशीलभट्ट, सविता जोशी, कल्पना तिवाड़ी, रजना पाठक, मान्श गौड़, अंजू ओझा, छाया त्रिवेदी, अनिता व्यास, अनिता शर्मा, मोनिका औदीच्य, मधुबाला खंडेलवाल, कृष्णा कौशिक, डिम्पल भारद्वाज, कविता लाटा, निशा शर्मा, सारिका जी, पुनीता भारद्वाज, सविता शर्मा, राजश्री शर्मा, सीमा पारीक, सुधा शर्मा, उषा शर्मा, बिन्दु शर्मा, बिंदिया शर्मा, अनिता शर्मा, अल्पना आचार्य, सुनीता तिवाड़ी, अनुराधा ओझा, गायत्री शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रही।