रूपाली बोली न्यूज, पाली। दैनिक भास्कर की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर के पांच शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों के शिष्यों ने अपने गुरुजनों को शॉल पहना व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत सुनील जोशी ने अपने गुरू सीताराम जोशी, पंकज जोशी ने बालमुकंद जोशी, मगराज जैन ने गोपीदास रामावत, यशवर्द्धन सिंह ने ताजवीर सिंह और ताजवीर सिंह ने अपने गुरु गोपीदास रामावत का सम्मान किया। इस अवसर पर मगराज जैन ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे मेरे गुरु ने हमेशा आगे बढने की सीख दी और इसी का नतीजा है कि मैं आज सफल बिजनसमैन हूँ। पंकज जोशी ने कहा कि मेरे पिताजी मेरे आदर्श व गुरू रहे हैं। बचपन से लेकर आज दिन तक जो उन्होंने सिखाया है। उसी वजह से हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं। यशवर्द्धन, सुनील जोशी और ताजवीरसिंह ने भी कहा कि उनके गुरुजनों के मार्गदर्शन की वजह से ही हम लोग अपने लक्ष्य को हासिल कर पाए है। इस अवसर पर दैनिक भास्कर के यूनिट हैड देवेंद्र मास्ता, मार्केटिंग हैड अजय सैनी व मार्केटिंग सिटी इंजार्च मुकेश शर्मा मौजूद थे।