शैक्षणिक न्यास की बैठक आयोजित

0
407
अखिल भारतवर्षीय महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास

रूपाली बोली न्यूज, जोधपुर। अखिल भारतवर्षीय महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास के कार्यों को विस्तार देने के लिए न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र जी शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन स्थानीय रातानाड़ा स्थित महर्षि गौतम स्कूल प्रांगण में गत दिनों किया गया। बैठक में न्यास के सम्भाग अध्यक्ष श्री श्रीकान्त जी शर्मा, जिलाध्यक्ष श्री सुभाष जी सांखी, समाजसेवी श्री जवाहरलाल जी उपाध्याय, श्री अनिल जी शर्मा, श्री नरेन्द्र जी जोशी, श्री मोहनलाल जी जोशी, श्री अरविन्द जी उपाध्याय, श्री अनिल जी उपाध्याय, श्री सत्तीश चन्द जी गील आदि ने बैठक में भाग लेकर विस्तार हेतु चर्चा की।