रूपाली बोली न्यूज, जोधपुर। मारवाड़ की गौतम सभा जोधपुर मौजूदा कार्यकारिणी का कार्यकाल मई 2018 में समाप्त होने जा रहा है। इसको देखते हुए क्षेत्र में चुनावों को लेकर चर्चायें प्रारम्भ हो गई है। चर्चाओं के दौरान श्री गौतम सभा, जोधपुर संभाग के संभावित अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों में श्री अरविन्द उपाध्याय, श्री माधोप्रकाश जाजड़ा, श्री कमल जोशी, श्री सूरजप्रकाश जाजड़ा, श्री सत्यनारायण शर्मा बस्तवा, श्री अनील उपाध्याय आदि के नाम प्रमुखता से लिये जा रहे हैं।