श्री जाजड़ा बने क्रिकेट एसोशिएसन के जिला उपाध्यक्ष

0
978

रूपाली बोली न्यूज, जोधपुर। खेलप्रेमी, उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री नरेश जी जाजड़ा जिला क्रिकेट एसोशिएसन जोधपुर के जिला उपाध्यक्ष बने। आशा है श्री जाजड़ा के नेतृत्व में समाज की खेल प्रतिभाऐं निखरेगी। रूपाली बोली परिवार की ओर से शुभकामनाएं।