समाज का गौरव हैं प्रतिभाएं

0
405

रूपाली बोली न्यूज, डीडवाना। अखिल भारतीय महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट डीडवाना के तत्वावधान में विद्यार्थी बालिका स्कूल में रविवार को गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर समाज की प्रतिभाशाली 120 प्रतिभाओं का सम्मान कर पुरस्कृत किया गया। ट्रस्ट के स्थानीय अध्यक्ष बजरंगलाल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में सत्र 2016-17 व 2017-18में बोर्ड व विश्वविद्यालयी परीक्षाओं में 80 व 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अलावा विभिन्न राजकीय सेवाओं में चयनित तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों, सामाजिक, राजनीतिक व पत्रकारिता जगत में सफलता प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। ट्रस्ट सचिव रमेश उपाध्याय ने बताया कि इस सम्मान समारोह में डीडवाना तहसील के अलावा लाडनूं, कुचामन एवं जायल तहसीलों की समाज की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के.सी. शर्मा ने कहा कि गुर्जर-गौड़ समाज महर्षि गौतम जैसे वीर पुरूष की संतान है। यह समाज हमेशा से हर क्षैत्र में अव्वल रहा है। ऐसे में इन प्रतिभाओं नेसमाज का गौरव बढ़ाया है। इन प्रतिभाओं को सम्मानित करसमाज के लोग स्वयं गौरवान्वित हुए हैं। उन्होंने पुरस्कृत प्रतिभाओं को स्वावलम्बी, ईमानदारी, मेहनती, संस्कारवान, शिक्षित व विनम्र बनने का आह्वान करते हुए समाज के लोगों से समाज की एकजुटता, विकास व उत्थान के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बनवारी लाल शर्मा ने की। समारोह में भंवरलाल तिवारी, महाप्रबंधक शंकरलाल शर्मा, विहिप के जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद चतुर्वेदी मंचासीन थे।
कार्यक्रम में पत्रकार कमल शर्मा, नारायण प्रसाद, सीताराम गौतम, कुचामन के सत्यप्रकाश जोशी, निम्बीजोधा के मूलचन्द, बाबूलाल सांखी, ब्राह्मण महासभा के युवा अध्यक्ष नरेश उपाध्याय, राधेश्याम उपाध्याय, सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। मंच संचालन दिनेश उपाध्याय व विवेक शर्मा ने किया। अंत में कार्यक्रम संयोजक बजरंगलाल शर्मा ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।