समाज को संगठित कर समाज को आगे बढ़ाना हमारी सब की जिम्मेदारी : वेद जोशी

0
359

रूपाली बोली न्यूज, फतेहाबाद। 22 जनवरी युवाओं को समाज सेवा में आगे आकर अपने समाज हितेषी काम कर अपने समाज को संगठित करना चाहिए यह बात अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री श्री वेद प्रकाश जी जोशी रोहतक ने फतेहाबाद जिले के गांव बडोपल में श्रीदेवीदत जी जाजड़ा के निवास स्थान पर हो रही है समाज की एक बैठक में कही उन्होंने कहा कि मनुष्य एक समाज का हिस्सा है समाज के बिना मनुष्य अधूरा है इसलिए समाज के युवाओं को संगठित होकर समाज को संगठित करने व समाज हित में काम कर समाज को जागरुक करने का काम करना चाहिए उन्होंने कहा कि आज के युवा अपने समाज से भटक रहे हैं अन्यथा इन्हें संगठित करना हम सबके लिए अति आवश्यक भी है क्योंकि आज का युवा ही आने वाले समय में समाज का भविष्य है उन्होंने पंजाब और हरियाणा के प्रांतीय युवक संघ के अध्यक्ष श्री रोबिन जी जाजड़ा को फतेहाबाद में हरियाणा की नई कार्यकारिणी बनाने के लिए आमंत्रित करने की भी चर्चा की और उन्होंने महासभा के आजीवन सदस्य भी बनाए।
इस मौके पर फतेहाबाद से बलजीत जाजड़ा ने अपने विचार रखते हुए युवाओं से अनुरोध किया कि वह समाज में हो रही कुरीतियों पर ध्यान देकर अपने समाज को इस से बचाने का काम करें।
इस अवसर पर पत्रकार विजय जाजड़ा जगदीप जाजड़ा अभय जाजड़ा ललित जाजड़ा हैपी जाजड़ा सहित अन्य जाजड़ा परिवार भी उपस्थित थे।