सेमिनार में युवाओं को दिए स्वरोजगार में सफलता के टिप्स

0
361

रूपाली बोली न्यूज, जोधपुर। युवा सरकारी नौकरियों के बजाय ग्रेजुएशन के साथ ही स्वरोजगार व लघु उद्योग के बारे में सोचना शुरू कर दे तो बेरोजगारी की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है। सरकार की ओर से युवा वर्ग के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है।
प्रचार-प्रसार के अभाव में इनका लाभ युवाओं को नहीं मिल रहा है। ये विचार स्मॉल इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी) के डीजीएम संजीव पटियाल ने व्यक्त किए। विप्र चौम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री एलाउंसेज संमिनार हुआ। इसमें भारतीय जीवन बीमा निगम के मंडल प्रबंधक सुधांशु मोहन मिश्र ने एलआइसी की सिटी कॅरियर एजेंट योजना को युवाओं के लिए स्वरोजगार तथा ट्रेनिंग को सबसे कारगर साधन बताया। बीसीसीआई महासचिव कैलाश ओझा ने बताया कि युवाओं को नए व्यापार, उद्योग तथा सेवा क्षेत्र मे बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम संयोजक पंकज राजदान ने बताया कि सेमिनार में 40 युवाओं को नए उद्योग स्थापित करने, वित्त व्यवस्था, विपणन तथा प्रचार की जानकारी दी गई। तीन युवा उद्यमियों को लोन दिलाने के लिए कागजात तैयार करवाए गए। सिडबी के एजीएम प्रवीण कुमार, ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान प्रभारी सूर्यकांत व्यास, वरिष्ठ उद्यमी राधेश्याम रंगा तथा डॉ. रवि शर्मा, डॉ. मनोज सरसवत सहित कई युवा उपस्थित थे।